सोनभद्र।भारतीय जनसहयोग सेवा ट्रस्ट परिवार द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर कुछ असहाय बुजुर्गजन को खाद्य सामग्री वितरित कर राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक आशीष उपाध्याय के द्वारा सहयोगी राजेश मौर्य की सूचना पर कुसाही गांव के कुछ असहाय बुजुर्गजन को चावल, आटा, प्याज, आलू, नमक, तेल सहित किट तत्काल उपलब्ध कराया गया।
वितरित करते समय ट्रस्ट के संस्थापक आशीष उपाध्याय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए आपस में दूरी बना कर रहें और बिना किसी अति आवश्यक कार्य के अपने घर की लक्ष्मण रेखा को किसी कीमत पर पार न करें। कोरोना जैसी घातक आपदा से बचाव के लिए सिर्फ और सिर्फ सोसल डिस्टेन्सिंग और लाॅकडाऊन का पालन करना ही विकल्प है। इस समय साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए लगातार अपने हाथों को धुलते रहें और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का प्रयास करें। इस अवसर पर अभिशेष श्रीवास्तव, हौसिला प्रसाद, महेश त्रिपाठी, सरोज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।