
अंजली पांडेय
अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन की ओर से मदर्स डे पर हर मा को समर्पित ।
दुनिया से प्यारी होती है माँ ,
जग में न्यारी होती है माँ,
चुप रह कर सब सहती है माँ,
सह कर कुछ न कहती है माँ,
दुनिया के लिए सख्त बनती है माँ,
बच्चे के लिए कोमल होती है माँ,
छुप कर दुख सहती है माँ,
कुछ न जाहिर करती है माँ,
जब होती है दिक्कत बच्चो को
सामने खड़ी होती है माँ,
खुद न खाकर जगती है माँ
हमे खिलाकर सोती है माँ,
हमे उड़ाने को खुद झुकती है माँ,
दुनिया से प्यारी होती है माँ,
जग में न्यारी होती है माँ।।।
Mothers day पर हर मां को समर्पित
अंजली पांडेय
अंजली फ़िल्म प्रोडक्शन
सिटीसीएस फैमिली
आशा वेलफेयर फाउंडेशन
लखनऊ की शान हेल्प ग्रुप
लखनऊ
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal