एक नया युग” संस्था ने पुलिसकर्मियों के बीच सैनिटाइजर का किया वितरण

सोनभद्र के शक्तिनगर थाना परिसर में शनिवार को पुलिस कर्मियों के बीच हैंड-सैनिटाइजर का वितरण किया गया

सोनभद्र।सोनभद्र जनपद के शक्तिनगर थाना परिसर में शनिवार को पुलिस कर्मियों के बीच “एक नया युग” संस्था द्वारा हैंड-सैनिटाइजर का वितरण किया गया “एक नया युग” संस्था एव राष्ट्रीय कार्बन प्रबंधन समिति के तत्वावधान में संस्था के अध्यक्ष राजीव सिन्ह ने अपने साथियों के साथ आम आवाम की सुरक्षा में तत्पर शक्तिनगर थाना प्रभारी अंजनी राय और पुलिस कर्मियों के बीच कोरोना से सुरक्षा के लिए हैंड-सैनिटाइजर का वितरण किया | संस्था के अध्यक्ष राजीव सिन्ह ने कहा कि लाॅकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी में लगे हुए हैं ।ऐसे में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगातार बढ़ती जा रही है ।पुलिस कर्मी अपने-अपने परिवार से दूर होकर इस महामारी से आमलोगों को सुरक्षित रखने के लिए रोज संघर्ष कर रहे हैं । ऐसे में कोरोना योद्धाओ की सुरक्षा हमारा प्रथम दायित्व है ।

मौके पर एसआई जितेन्द्र कुमार, सिपाही सुशील सिंह, सिपाही अक्षय यादव, सिपाही विकास सिंह सहित समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे । वही राष्ट्रीय कार्बन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भोलेन्द्र सिन्ह, मिथलेश सिन्ह, पंकज पाठक, योगेश शर्मा, आशीष सोनी, नीरज यादव, सचिन सिन्ह सहित सभी संस्था के सदस्य मौजूद रहे ।

Translate »