
अनपरा। उर्जान्चल में शनिवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा द्वारा महाराणा प्रताप की 479 वी जयंती वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के प्रति जागरूकता व कोरोना योद्धाओं के सम्मान के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता आर डी सिंह के नेतृत्व में महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण किया। कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन संघर्ष से भरा रहा पर उन्होंने कभी हार नही मानी आज हम सबको उनके जीवन से प्रेरणा लेकर विश्व भर में फैले कोरोना रूपी महामारी को जड़ से मिटाना है। इस दौरान कोरोना वायरस की रोकथाम में योद्धाओं की तरह डटे अनपरा कोतवाल विजय प्रताप सिंह, रेनुसागर चौकी प्रभारी कुमार संतोष, बीना चौकी प्रभारी अभिनव वर्मा, दीवान सतीश सिंह, चिकित्सक आर एन सिंह, पत्रकार अखिलेश भटनागर, आर पी सिंह अशोक तिवारी, दीपक सिंह , सामाजिक कार्यकर्ता आर जी खंडेलवाल, के सी जैन आदि को अंग वस्त्र व फूल देकर सम्मानित किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal