मारकुंडी मे पत्रकारों ने बैठक कर पत्रकार अजित कुशवाहा को बेरहमी से पिटाई को लेकर की घोर निन्दा

दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल मुकदमा दर्ज कर जेल भेजना की माँग।

गुरमा,सोनभद्र।मारकुंडी मे शनिवार के दिन स्थानिय प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने ओमप्रकाश गुप्ता के आवास पर बैठक कर सभी पत्रकारों ने एक स्वर मे रेनूकोट के पत्रकार अजित कुशवाहा को पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई की घोर शब्दों मे निन्दा की गयी।बैठक मे पत्रकारों ने कहा की उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री समाचार संकलन एव कवरेज को पुरी छूट दे रखी है।बावजूद अजित कुशवाहा के गले मे आई डी कार्ड लटका हुआ था बेरहमी से पिटाई की गयी जो मुख्य मंत्री के आदेशों की चुनौती है।पुलिस द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को भयाक्रांत कर कुचलने की कार्रवाई की है यह सिधे सिधे मानवाधिकार का उल्लंघन का बडा मामला है।पत्रकार ओमप्रकाश गुप्ता का कहना था की अजित कुशवाहा निर्भीक और निष्पक्ष रिपोर्टिंग से बराबर क्षुब्ध रहती थी जिसे सबक सिखाने के प्रयास मे लगे रहते थे।दोषी पुलिस कर्मियों के निलंबन के बाद सक्त धाराओं मे मुकदमा कर जेल भेजना चाहिये।चूकी नियम कानून सबके लिये एक समान होना चाहिए।पत्रकार नीरज सिंह का कहना था लाॅकडाउन मे पुलिस द्वारा पत्रकारों से दुश्मनी साजी जा रही जनपद की पुलिस वर्तमान समय मे बेलगाम हो गयी है।पत्रकार मोहन गुप्ता व मुरली दत्त पाठक ने कहा की पुलिस द्वारा जनपद मे पत्रकार उत्पीड़न की घटनाएं बड गयी है जो लोकतंत्र के लिए अशुभ संकेत है पत्रकार बद्री प्रसाद गौतम व सरफुदीन ने कहना था की पुलिस को विना वजह पुलिस द्वार बेरहमी से पिटाई का वजह व कारण क्या है जो लोगो को समझ मे नही आ रहा है। पत्रकारों के लिए सक्त नियम अमल मे लाया जाना चाहिए।जिससे पत्रकार उत्पीड़न की घटनाएं रूक सकें।

Translate »