नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड ने कोविड 19 के खिलाफ अपने अभियान को बढ़ाया आगे

एनसीएल ककरी ने कुलडोमरी ग्राम पंचायत में वितरित किये मास्क व सैनिटाइजर*
नॉदर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ककरी क्षेत्र द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं नियंत्रण के तहत कुलडोमरी ग्राम पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत कार्यरत मजदूरों एवं जरूरतमंद ग्रामवासियों के बीच 600 नग मास्क एवं 400 नग सैनिटाइजर का वितरण किया गया।
गौरतलब है की अभी तक ककरी क्षेत्र द्वारा कुल 2370 किट रसद सामग्री , 960 नग सैनिटाइजर और 2620 नग मास्क का किया जा चुका है |

*केन्द्रीय कर्मशाला,जयंत ने पिंडरताली और सी॰ई॰टी॰आई बस्ती मे वितरित की रसद सामग्री*
नॉदर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की केन्द्रीय कर्मशाला, जयंत कोविड 19 जनित विषम परिस्थियों से प्रभावित स्थानीय परिवारों की मदद के लिए लगातार प्रयास कर
रही है |

इसी क्रम में केन्द्रीय कर्मशाला, जयंत ने सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत शुक्रवार को पिंडरताली और सी॰ई॰टी॰आई बस्ती के जरूरतमन्द परिवारों में 48 किट रसद सामग्री वितरित की |
गौरतलब है कोविड 19 के खिलाफ छेड़ी गयी मुहिम में केन्द्रीय कार्यशाला,जयंत द्वारा अभी तक तक 2060 किट रसद सामग्री, 6250 नग मास्क व 3000 नग सैनिटाइजर वितरित किए जा चुके हैं ।

*एनसीएल अमलोरी ने जरूरतमंदों मे वितरण हेतु सौंपी रसद सामग्री*
नॉदर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) का अमलोरी क्षेत्र कोविड 19 निर्मित समस्याओं से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए लगातार रसद सामग्री, सैनिटाइज़र व मास्क इत्यादि का वितरण कर रहा है |
इसी क्रम में एनसीएल अमलोरी ने सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत गुरुवार को लाकडाउन से प्रभावित जरूरतमंद लोगों मे वितरण हेतु मुस्लिम वूमेन वेल्फेयर फाउंडेशन संस्था को 50 किट रसद सामाग्री सौंपी |
गौरतलब है अभी तक अमलोरी क्षेत्र द्वारा जरूरतमंद परिवारों तक 1679 किट रसद सामग्री, 5987 नग मास्क व 1497 नग सैनिटाइजर वितरित किए जा चुके हैं ।

*एनसीएल खड़िया ने चिल्काडांड में उपलब्ध कराई रसद सामग्री*
नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) का खड़िया क्षेत्र कोविड 19 के ख़िलाफ अपनी मुहिम को निरंतर आगे बढ़ा रहा है एवं लॉक डाउन के चलते प्रभावित परिवारों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा रहा है |
इसी क्रम में गुरुवार को ग्राम चिल्काडांड के 10 दिहाड़ी मजदूर परिवारों को रसद सामग्री उपलब्ध कराई गयी |
गौरतलब है की खड़िया क्षेत्र द्वारा सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत अभी तक कुल 1383 किट रसद सामग्री, 3000 मास्क व 1000 नग सैनिटाइजर वितरित किये जा चुके हैं |

Translate »