
गुजरात के मेहसाना में फंसे उत्तर प्रदेश के 1200 श्रमिक सोनभद्र पहुचे
संजय द्विवेदी
लखनऊ। लॉकडाउन में गुजरात के मेहसाना में फंसे उत्तर प्रदेश के 1200 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को सुबह सोनभद्र स्टेशन पहुंची।इस ट्रेन में सोनभद्र जिले के 151 श्रमिक भी हैं।सुबे के 68 जिलों के 1200 मजदूरों को लेकर आने वाली ट्रेन मंगलवार को ही गुजरात से रवाना हुई थी।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोशल डिस्टेंस के अनुपालन में रेलवे स्टेशन परिसर में एक-एक मीटर की दूरी पर बनाये गए गोले में श्रमिक को खड़ा किया गया।बाद में
ट्रेन से आने वाले सभी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी।बताते चले कि गुजरात प्रदेश के मेहसाना जिले से विशेष श्रमिक ट्रेन द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही सोनभद जिले के श्रमिकों,नागरिकों को रेलवे स्टेशन राबर्ट्सगंज प्रातःकाल पहुंचाया गया। फिर इसके बाद गुजरात से ट्रेन द्वारा भेजे गये मजदूरों,नागरिकों को सरकारी रोडवेज की बसों से साईं मेडिकल कालेज सजौर पहुंचाया गया, जहां मजदूरों,नागरिकों को खाना, पानी की व्यवस्था के साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद लगभग 44 रोडवेज की बसों से विभिन्न जनपदों के श्रमिकों को गन्तब्य स्थान के लिए रवाना किया गया। जिलाधिकारी एस,राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने स्वयं रेलवे स्टेशन राबर्ट्सगंज पहुंचकर गुजरात से श्रमिकों,नागरिकों को लेकर आने वाली विशेष रेल का स्वागत किया और रेलवे स्टेशन से साईं मेडिकल कालेज राजबर्ट्सगंज पहुंचाया और खाना, पान व स्वास्थ्य परीक्षण के बाद प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए पानी आदि की व्यवस्था के साथ गन्तब्य के लिए रवाना किया। सोनभद्र
जनपद में ट्रेन से आने वाले श्रमिक अलीगढ़ – 77 , कासगंज – 1, बदांयू – 4 , मथुरा – 27 , आगरा – 12 , बुलन्दशहर – 62 , हाथरस – 8 , औरैया – 26 , झांसी – 29 , महोबा – 2 , हमीरपुर – 6 , जालौन – 18 , कानपुर – 18 , कानपुर देहात – 1 , ललितपुर – 38 , कन्नौज – 24 , हरदोई – 5 , इटावा – 10 , फिरोजाबाद – 24 , मैनपुरी – 7 , फर्रुखाबाद – 9 , फतेहपुर – 1 , रामपुर – 1 , सम्भल – 9 , मुरादाबाद – 1, मेरठ – 6 , हापुड़ – 1 , गाजियाबाद – 2 , गौतमबुद्ध नगर – 1 , मुजफ्फरनगर – 7 , शाहजहांपुर – 1 , सीतापुर – 12 , लखीमपुर खीरी -1 , लखनऊ – 1 , पीलीभीत – 2 , अमरोहा – 11 , बिजनौर – 8 , बरेली – 11 , बागपत – 2 , जनौपुर – 81 , सुल्तानपुर – 11 , उन्नाव – 8 , वाराणसी – 41 , देवरिया – 46 , मऊ – 6 , चन्दौली – 17 , गाजीपुर – 13 , अम्बेडकर नगर – 3 , अमेठी – 12 , आजमगढ़ – 12 , बहराइच – 9 , बलरामपुर – 7 , गोण्डा – 23 , महराजगंज – 9 ,कुशीनगर – 31 , गोरखपुर – 20, सिद्धार्थ नगर – 7 , सन्त कबीर नगर – 18 , बस्ती – 4 , बलिया – 27 , चित्रकूट – 61 , बाँदा – 21 , मिर्जापुर – 23 , सन्त रविदास नगर (भदोही) – 12 , प्रतापगढ़ – 2 , रायबरेली – 6 , प्रयागराज – 23 व सोनभद्र – 151 श्रमिक थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal