तेज आंधी-तूफान में तहसील परिसर में रद्दी कागजातों को जलाने के लिए लगाई गई आग से हो सकता था बड़ा हादसा

सोनभद्र।मंगलवार शाम को एक तरफ जहां आँधी -तूफान से लोग परेशान थे वही जिला मुख्यालय स्थित तहसील परिसर में कागजो में आग लगाकर रद्दी सामान को जलाने में लोग लगे थे।इतना ही नही पूरे देश में किसानों को पराली जलाने के लिए प्रतिबंधित किया गया है

लेकिन इनके लिए यह सब बातें गौड़ है।
अगर यह आग फैल जाती तो निश्चित रूप से कोई बड़ा हादसा हो सकता था।भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने बताया कि यह विभागीय लापरवाही है ऐसी क्या जरूरत पड़ गई

कि तेज आंधी और तूफान में कागजातो में आह लगाना पड़ा।यह आग कही भी फैल सकती थी।तहसील में भी आवश्यक कागजात होते है उसमें अगर आग लग जाती तो भारी छती हो सकती थी।इसकी जांच कराकर लापरवाह लोगो पर कार्यवाई होना चाहिए।

Translate »