बैंक जनता के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करते हुए रोजगार परक योजनाओं में सकारात्मक सहयोग करे:डीएम

सोनभद्र।बैंक जनता के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करते हुए रोजगार परक योजनाओं को मूर्त रूप देने में सकारात्मक सहयोग कर जिले के विकास में सार्थक भूमिका निभाए। जिले के सभी बैंक भारत सरकार और रिजर्व बैंक आफ इण्डिया के दिशा -निर्देशो के अनुरूप सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों के प्रति नियमित जिम्मेदारी के साथ ही मानवीय नैतिकता भी निभायें और जनता के भलाई के लिए कम ब्याज पर कर्ज मुहैया करायें। शासन की मंशा के अनुसार कार्य न करना, लोगों को बेवजह परेशान करना लापरवाही का द्योतक है, लिहाजा बैंक अपने कार्यों में सुधार लायें, अन्यथा की दशा में कार्यवाही के लिए तैयार रहें। जिले को पिछड़ेपन से बाहर करने के लिए बैंक जनता से सकारात्मक सहयोग करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में बैंकों की डीएलआईसी की के सी सी के सम्बन्ध में बैठक करते हुए दियें। जिलाधिकारी ने कहा कि जो बैंकर्स जनता के भलाई के मुताबिक काम नहीं कर रहें हैं, वे अपने कार्यों में सुधार लायें। बैठक के दौरान सरकार की मंषा के अनुसार चलाये जा रहे प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंषन योजना, मुद्रा योजना तथा प्रधान मंत्री जन-धन योजन के तहत किये गये कार्यों की समीक्षा भी किया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधान मंत्री मुद्रा लोन, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंषन योजना, प्रधान मंत्री जन-धन आदि योजनाओं से पात्र नागरिकों को लाभान्वित किया जाय। बैठक के दौरान जिलाधिकारी श्री राजलिंगम ने कहा कि नागरिकों को आत्म निर्भर बनाने के उद्देष्य से नागरिकों को सस्ते दर पर लोन मुहैया करायें, ताकि जिले के नागरिकगण आत्म निर्भरता की ओर बढ़ सके। प्रषिक्षित बेरोजगार महिलाओं/पुरूषों को शासन की मंषा के अनुरूप लोन मुहैया कराया जाय, ताकि आत्म निर्भर होने के साथ ही अपने परिवार को भी एक नया आयाम दे सकें, इसलिए बैंकर्स जिले के बेरोजगारों/जरूरतमंदों का सकारात्मक सहयोग करें। बैंकों की डीएलआईसी की के0सी0सी0 के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, एलडीएम सूयदत्त संतोषी, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 निदेशक आरसेटी रवि रंजन सहित जिले के सम्बन्धित बैंक प्रतिनिधिगण आदि मौजूद रहें।

Translate »