दो बाईक सवारो मे टक्कर एक की हालत नाजुक

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- थाना क्षेत्र शाहगंज के अंतर्गत ढुटेर नहर(दुरावल खुर्द) मोड के पास दो मोटरसाइकिल सवारो मे टक्कर हो गई। चौकी प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि ढुटेर नहर के पास आगे जा रहे मोटरसाइकिल मे पिछे से मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी और हेलमेट नही पहनने की वजह से सर मे गंभीर चोट लगी है जिसमें एक की हालत नाजुक हैं सभी को उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया है समाचार लिखे जाने तक बाईक सवारो की पहचान नहीं हो सकी है।

Translate »