किराने की दुकान पीछे संचालित हो रहा होटल बाहर लगी रहती है भींड़।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

प्रशासन पहुचते ही खाली करा दी जाती है दुकान।

बिना मास्क के ही दुकानों पर आ रहे अधिकतर लोग।

बभनी। प्रशासन के अथक प्रयासों के बावजूद भी लॉक डाउन का स्थानीय लोगो द्वारा पालन नही हो रहा है। महुअरिया बाजार में लॉक डाउन 3 के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है। जिसमे अधिकतर लोग बिना मास्क लगाए ही दुकानों पर पहुंच रहे हैं।
लॉक डाउन में सरकार के द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पूरी तरह पालन कराने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा पैदल मार्च व बाईक रैली निकाल कर लोगो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं और जागरूक करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बार-बार अपील भी कर रही है वहीं चपकी महुअरिया मोड़ पर सामने किराने की दुकान है जहां दुकान के पीछे होटल संचालित किया जाता है और सामने किराने की दुकान पर भींड़ लगी होती है और पुलिस की गाड़ी आते ही देख लोग इधर-उधर भाग निकलते हैं। इलाहाबाद बैंक चपकी के पास भी घर के अंदर से होटल का संचालन किया जाता है।बाजार में पहले की तरह ही भीड़ अचानक से इकट्ठा होने लगे है जिससे लाकडाउन में सोसल डिस्टेंस का पालन करने के लिए लोग मनमानी करते नजर आ रहे हैं।

Translate »