
सोनभद्र।विश्वव्यापी कोरोना महामारी को लेकर उसकी रोकथाम के लिए देशभर में लॉक डाउन लगाया गया है वही सोनभद्र जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह के मार्गदर्शन में राबर्ट्सगंज पुलिस ने निकाली कोविड-19 जागरूकता रैली। जिसे सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सीओ सीटी राजकुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में राबर्ट्सगंज थाना प्रभारी मिथलेश मिश्रा एवं उनके सहकर्मी बाइक रैली व पैदल मार्च निकाला कर छेत्र की जनता को जागरूक किया। रैली के दौरान लोगो से अपने घरों में रहने बाहर न निकले की अपील किया। अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ओ पी सिंह ने कहा कि विना कार्य के अनावश्यक घर से बाहर न निकले।किसी आवश्यक कार्य के लिए घर से बाहर जा रहे है तो मास्क गमछा या रुमाल से अपना मुह ढक कर निकले यदि वाहन से निकल रहे है तो एक बाइक पर एक ही लोग व एक कार पर केवल दो लोग ही निकले सोशल डिस्टेंस का पालन करें और अगर कोई भी व्यक्ति लॉक डॉउन व शोसल डिस्टेंस के नियमो का उलंघन करते हुए मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी । इस अवसर पर सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी,प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज मिथलेश मिश्रा एवं समस्त सह कर्मी भी रहे बाइक यात्रा में नगर के लोगो द्वारा जगह -जगह भब्य स्वागत भी किया गया।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal