गर्भवती महिलाओं को कम सत्तू दिए जाने पर जताया रोष

वैनी/सोनभद्र ( सुनील शुक्ला )।
आगनवाड़ी द्वारा गर्भवती महिलाओं को कम सत्तू दिए जाने पर सिकरवार गांव की महिलाओं ने गांव में ही आगनवाड़ी के खिलाफ किया प्रदर्शन। जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित क्षेत्र विकास खण्ड नगवां के ग्राम पंचायत सिकरवार में गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा इस कोरोना महामारी में तीन पैकेट सत्तू वितरण करने के लिए आया हुआ है। लेकिन वहां की आगनवाड़ी कार्यकत्री सकुन्तला द्वारा ग्रामीण गर्भवती महिलाओं को एक एक पैकेट सत्तू वितरण कर बाकी बचे सत्तू को कालाबाजारी करने के फिराक में पड़ी हुई है। जब गर्भवती महिलाओं ने इसका विरोध किया तो आगनवाड़ी सकुन्तला द्वारा गाली गलौज कर देख लेने की बात की जाने लगी। गर्भवती महिला सोनी, मीरा, सिमा ने बताया कि आगनवाड़ी सकुन्तला द्वारा हम लोगो को तीन पैकेट सत्तू देकर फोटो खिंचवाया जा रहा है फोटो खिंचवाने के बाद सकुन्तला द्वारा हम लोगो से दो पैकेट सत्तू वापस ले लिया जा रहा है। जिसका विरोध करने पर गाली गलौज व देख लेने की धमकी दी जा रही है। जिसको लेकर आगनवाड़ी सकुन्तला के खिलाफ गांव में ही हम गर्भवती महिलाओं ने प्रदर्शन कर उच्च अधिकारियों से आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालो में दुर्गावती, सोनमती, उर्मिला, गुड़िया, रीमा, रीना, सुमंती आदि गर्भवती महिलाएं रही। इस सम्बंध में सीडीपीओ नगवां मीना जायसवाल से बात करे पर उन्होंने बताया कि एक गर्भवती महिला को तीन पैकेट सत्तू वितरण करना है अगर आगनवाड़ी सकुन्तला द्वारा एक पैकेट सत्तू दिया जा रहा है तो गलत है जिसकी जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Translate »