कोरोना योद्धाओं ने बाड़ी में जरूरतमन्दों में बांटी मोदी किट

भाजपा निभा रही पूरी जिम्मेदारी
-लॉक डाउन व सामाजिक दूरी का रखा ख्याल
ओबरा (सतीश चौबे) : कोरोना वैश्विक महामारी के बीच बिना राशन कार्ड धारकों को भारतीय जनता पार्टी ने मोदी किट उपलब्ध कराकर बड़ी राहत दी है। ओबरा मंडल के बाड़ी सेक्टर अंतर्गत बाड़ी में प्राथमिक विद्यालय पर जिला मंत्री कन्हैयालाल जायसवाल, मंडल अध्यक्ष सतीश पांडेय, सेक्टर संयोजक टाटा चौधरी, बूथ अध्यक्ष द्वय मुकेश निषाद व प्रदीप निषाद ने जरूरतमन्दों में राशन सामग्री उपलब्ध कराई, जिससे जरूरतमन्दों ने राहत की सांस ली है।
जिलामंत्री कन्हैया लाल जायसवाल ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार युद्ध स्तर पर हर सम्भव प्रयास कर रही है। अभी तक कोई भी मान्य इलाज उपलब्ध नहीं होने से कोरोना महामारी के महज
एक उपाय है। हम घर में रहें और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। जब भी घर से बाहर निकलें तो मुंह पर मॉस्क जरूर लगाएं और सामाजिक दूरी बनाये रखें। इस बीच हम सभी को सम्वेदनशील बने रहने की अत्यंत जरूरत है। हर किसी को विशेषकर अपने आस-पड़ोस ध्यान रखने की जरूरत है। जरूरतमंद की मदद से बढ़कर कोई महत्वपूर्ण कार्य नहीं है। बता दें कि इसके पूर्व भी भारतीय जनता पार्टी के जिलामंत्री ने जरूरतमन्दों में भोजन पैकेट, मॉस्क आदि का वितरण कर चुके हैं और लगातार जरूरतमन्दों की मदद में आगे रहे हैं।

Translate »