
शक्तिनगर पुलिस ने लॉक डाउन का पालन कराने के लिए निकाला फ्लैग मार्च |
शक्तिनगर | लॉकडाउन व माहे रमजान में शांतिपूर्ण ढंग से कानून का पालन करने को लेकर शक्तिनगर थाना प्रभारी अंजनी राय के नेतृत्व में बीना चौकी प्रभारी अभिनव वर्मा, सब इन्सपेक्टर जितेन्द्र कुमार, एसआई रामनरायण राय, एसआई हरिनाराण यादव ने पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च शक्तिनगर के अम्बेडकर नगर, एनसीएल कालोनी, बस स्टैंड मार्केट, काली मंदिर मुहल्ला, पीडब्लूडी मोड़, चिल्कटान्ड मार्केट, खड़िया बाजार, कोटा बस्ती, कोहरौल, एनसीएल बीना कालोनी आदि स्थानों में निकाला | फ्लैग मार्च में शनिवार की सुबह शक्तिनगर पुलिस ने पैदल मार्च व बाइक रैली से विभिन्न जगहों पर लोगों को कोराना महामारी से लड़ने के लिए घरों पर रहने की अपील किया | शक्तिनगर थाना प्रभारी अंजनी राय ने कहा कि रमजान में सभी लोग, घर पर ही रहकर नमाज अदा करें और लाकडाउन के दिशानिर्देश का पालन करते हुए घर से बेवजह ना निकले | कोरोना महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेन्सिन्ग का पालन करना है |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal