ओबरा पुलिस ने लॉक डाउन का पालन कराने के लिए निकाला फ्लैग मार्च

ओबरा : लॉकडाउन एवं रमजान मद्देनजर ओबरा में शांतिपूर्ण ढंग से कानून का पालन करने को लेकर क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष शैलश राय ने पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च ओबरा के चोपन रोड, गजराज नगर,शारदा मंदिर चौराहा,डिग्री कालेज रोड,वीआईपी रोड, राम मंदिर कालोनी,शीतला मंदिर चूड़ी गली आदि स्थानों में निकाला। फ्लैग मार्च में शनिवार की सुबह ओबरा पुलिस ने पैदल व बाइको से विभिन्न जगहों पर पुलिस प्रशासन ने लोगों को कोराना महामारी से लड़ने के लिए घरों पर रहने की अपील की। कहा गया कि रमजान में सभी लोगों को घर पर ही रहकर नमाज अदा करें और घर से बेवजह नहीं निकलने की हिदायत दी गई।

Translate »