आर्थिक तंगी के कारण लगाई फांसी

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के केवाल ग्राम पंचायत अंतर्गत बनवासी सेवा आश्रम से सटे घनघोर सीधा के वृक्ष के जंगल में शिव भजन गोंड उम्र 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बरीयारी गोंड ने बीती रात्रि फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा
प्राप्त जानकारी के अनुसार केवाल ग्राम पंचायत के अंतर्गत मृतक शिव भजन का पुत्र निर्मल कुमार गोंड ने बताया कि बीती रात्रि को भोजन करने के बाद हम घर से लगभग 500 मीटर दूर रामपुर के जंगल में महुआ बीनने चले गए थे सुबह लगभग 6:00 बजे घर आने पर पता चला कि पीता अपने चारपाई पर नहीं हैं खोजबीन करने पर पता चला कि घर से400मीटर दूर सीधा के पेड में फांसी लगाकर लटके हुए हैं सुचना पर थाने के दरोगा रवीन्द्र प्रसाद मयसिपाह मौके पर पहुंच कर शव को ग्रामीणो के सहयोग से उतरवाकर पंचनामा कराकर अंत्य परीक्षण हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा मृतक की पत्नी लीलावती देवी लगभग उम्र 51 वर्ष ने अपने पति के मौत पर दिहाड़ी मार कर रो रही थी तथा उन्होंने बताया कि घर में आर्थिक तंगी के कारण आए दिन परिवारिक कलह होता रहता था पूर्व में आर्थिक तंगी से जूझने के कारण बैंकों से किसान क्रेडिट के माध्यम से लोन ले करके भी किसी तरह से अपना जीविकोपार्जन किया करते थे गांव में ही मनरेगा के तहत मजदूरी करके अपने बच्चे कमलेश कुमार उम्र 20 वर्ष निर्मल कुमार उम्र 18 वर्ष सुनीता कुमारी 15 वर्ष रीता कुमारी 13 वर्ष का जीविकोपार्जन किया करते थे परंतु अब इनके ना रहने पर अब हम घर के सदस्यों को कौन परवरिश करेगा

Translate »