बुटवेढवा ग्राम सदस्य श्रीमती तारा देवी अपने सहयोगी के साथ खुद सील रही है फेस मास्क करेंगी जरूरतमंदों में वितरण

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

विंढमगंज भाजपा मंडल महामंत्री व बुटबेड़वा ग्राम सदस्य श्रीमती तारा देवी अपने ग्राम क्षेत्र में फेस मास्क की कमी के वजह से खुद फेस मास्क सील कर लोगों तक बांटने का लिया संकल्प कोरोना वायरस को लेकर तमाम आशंकाओं के बीच तमाम लोग अपने-अपने तरीके से जरूरतमंदों की सेवा में जुट जा रहे हैं। जिसको जो बन पा रहा है वह उस हिसाब से अपना योगदान दे रहा है। यह भारतीय संस्‍कृति और संस्‍कारों का प्रभाव है जिसके अनुरूप निस्‍वार्थ सेवा कर अपनी संतुष्टि तलाशी जा रही है।
ऐसे ही तमाम लोगों में श्रीमती तारा देवी हैं। लाक डाउन में समय का अच्‍छा सदुपयोग और क्‍या हो सकता है। प्रतिदिन यह अपने सहयोगियों के साथ सिलाई मशीन पर करीब दो घंटे का समय बिताती है। अपने हाथों से दो घंटे में 120 मास्‍क तैयार करती है। जो जरूरमंदों में बांटने की हो रही है तैयारी शायद जो खुद इसे नहीं खरीद पा रहे हैं।सहयोगी के रूप में सिलाई कर रहे हैं चांदनी कुमारी, रिया कुमारी, रिंकी कुमारी।

Translate »