
क्वारंटाइन सेन्टरवार नोडल अधिकारीगण की ड्यूटी निर्धारित की गयी है:एडीएम
सोनभद्र।अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठ तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को पेन्डमिक घोषित करने तथा इस संदर्भ उत्पन्न स्थिति के परिप्रेक्ष्य में चिकित्सा अनुभाग के निर्देश के क्रम में एपिडेमिक डिजीज एक्ट, 1897 की धारा-(2), (3), (4) एवं उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 विनियमावली, 2020 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सम्पूर्ण जनपद क्षेत्र में लॉकडाउन का आदेश प्रभावी है।उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुक्रम मेंं उ0प्र0 शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार गैर प्रान्तों/जनपदों से आये हुए व्यक्तियों के आवागमन को प्रतिबन्धित किये जाने व ऐसे व्यक्तियों को 14 दिन तक क्वारंटाइन किये जाने के लिए जनपद सोनभद्र के अन्तर्गत क्वारंटाइन सेन्टर संचालित किये जा रहे हैं, जिनके बावत् पूर्व आदेशानुसार आंशिक परिवर्तन करते हुए क्वारंटाइन सेन्टरवार नोडल अधिकारीगण की ड्यूटी निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि जनपद में स्थापित क्वारंटाइन सेन्टरों में क्षमता अनुसार नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं, जिसमें मोती सिंह इ0का0-करमा में 150 क्षमता के लिए उमेश सिंह खण्ड विकास अधिकारी घोरावल मो0 नं0-9454465134, कलावती विद्यालय पगिया में 150 क्षमता के लिए विकास कुमार पाण्डेय तहसीलदार घोरावल-9454416850 को, बाबा बिहारी सिंह इं0का0 भरकवाह में 150 क्षमता के लिए श्री कैलाश नाथ यादव नायब तहसीलदार घोरावल-9454416855, संत जेवियर्स हाई स्कूल राबर्ट्सगंज 300 क्षमता के लिए श्री प्रदीप गिरि अधिशासी अधिकारी नं0 पा0 राबर्ट्सगंज-9454485560, संतकीनाराम महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय राबर्ट्सगंज में 500 के लिए श्री तेज भान सिंह खण्ड विकास अधिकारी राबर्ट्सगंज-8009836086, विन्ध्य कन्या डिग्री कालेज राबर्ट्सगंज 300 क्षमता के लिए श्री विनोद कुमार एडीपीआरओ-9956353616, विमला इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज 100 क्षमता के लिए श्रीमती तनुजा निगम नायब तहसीलदार राबर्ट्सगंज-9454416852, डीएवी पब्लिक कालेज बीना 150 क्षमता के लिए श्री प्रदीप पाण्डेय खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर-9454465139, प्राथमिक पुनर्वास बीजपुर 50 क्षमता के लिए श्री सूर्यबलि मौर्या नायब तहसीलदार दुद्धी-9454416854, दक्षिणांचल ग्रामोद्योग विद्यालय बभनी 150 क्षमता के लिए श्री बृजेश वर्मा तहसीलदार दुद्धी-9454416849, शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज ओबरा में 25 क्षमता के लिए अमित कुमार सिंह अधिशासी अधिकारी ओबरा-6386205424, स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल मरसड़ा घोरावल में 200 क्षमता के लिए चैतन्य कुमार तिवारी अधिशासी अधिकारी घोरावल-8938232122 तथा भारतीय विण्ढमगंज दुद्धी में 100 क्षमता के लिए रमाकान्त सिंह खण्ड विकास अधिकारी दुद्धी-9454465140/9795166443 नामित किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal