
सोनभद्र।अपर श्रमायुक्त मीरजापुर क्षेत्र, पिपरी सरजू राम ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रम विभाग में पंजीकृत एवं अद्यतन नवीनीकृत निर्माण श्रमिकों को कोरोना वायरस महामारी (कोविड-19) के प्रकोप तथा लॉकडाउन के कारण उत्पन्न समस्याओं से राहत दिलाने के लिए उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा आपदा राहत सहायता योजना संचालित की गयी है, जिसके तहत प्रथम किस्त एक हजार रूपये प्रत्येक श्रमिक के बैंक खाते में सीधो अन्तरित की जा रही है तथा एक हजार प्रत्येक की दर से द्वितीय किस्त भी अन्तरित किया जाना है। किन्तु काफी श्रमिकों के बैंक खाते आनलाईन अपडेट न होने के कारण उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इन समसओं के निराकरण के लिए बोर्ड द्वारा यूपीबीओसीडब्ल्यू नाम मोबाइल ऐप विकसित किया गया है, जो एन्ड्राइड मोबाइल फोन स डाउनलोड किया जा सकता है तथा इस ऐप के जरिये श्रमिकों द्वारा अपना खाता बोर्ड के वेबसाइट पर अपडेट किया जा सकता है। डाउनलोड करने के पश्चात न्च्ठव्ब्ॅ के एप्स खुलेगा। एप्स खोलने के पश्चात उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, श्रम विभाग , उत्तर प्रदेश सरकार का एक पिक्चर सामने आएगा। उसके पश्चात श्रमिक के विवरण कासत्यापन के लिए मोबाइल नम्बर, पंजीयन संख्या या आधार संख्या की आवश्यकता होगी। इन डाटा को भरने के पश्चात सत्यापित पर क्लिक करेंगें। क्लिक करने के साथ ही आपके मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी संख्या आएगा। इस ओटीपी नम्बर या डाटा को डालकर पुनः सत्यापित करें, इसके पश्चात श्रमिक का विवरण, जिसमें श्रमिक का नाम, पिता/पति का नाम आएगा। इसके पश्चात आधार नम्बर को भी सत्यापित करना होगा। आधार नम्बर के डाटा को डालने के पश्चात आपके मोबाइल पर पुनः एक ओटीपी नम्बर या डाटा जाएगा। ओटीपी भरने के पश्चात सत्यापित पर पुनः क्लिक करें। क्लिक करने के साथ ही श्रमिक का बैंक खाता सम्बन्धित विवरण के कालम आ जाएंगें। जिसमें श्रमिक का नाम स्वतः रहेगा, उसके पश्चात श्रमिक अपना बैंक खाता संख्या भरे, आईएफएससी कोड भरें, बैंक का नाम भरें, बैंक शाखा का नाम भरें। भरने के पश्चात अपडेट पर क्लिक करें। अपडेट पर क्लिक करते ही रिकार्ड अपडेट सक्सेजफुली की सूचना आएगी। उस सूचना को ओके करने के पश्चात आपका बैंक सम्बन्धी डाटा अपलोड हो जाएगा। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal