कमिश्नर -आईजी विंध्याचल मण्डल ने किया सोनभद्र जनपद के थाना रावर्ट्सगंज एवं कोरेंटाइन सेण्टर का निरीक्षण

कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिये सोशल डिस्टेन्स नितान्त आवश्यक:कमिश्नर -आईजी सोनभद्र।आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल,मीरजापुर प्रीति शुक्ला व आईजी विन्ध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव द्वारा सोनभद्र जिले में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव सम्बन्धी जिला प्रशासन सोनभद्र द्वारा की गयी व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल,मीरजापुर प्रीति शुक्ला व आई0जी0 विन्ध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव ने राबर्ट्सगंज के धर्मशाला चौराहे पर उतरकर लॉकडाउन व्यवस्था को जाना और नागरिकों से लॉक डाउन के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की। इस मौके पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम व अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने की गयी व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल,मीरजापुर प्रीति शुक्ला व आई जी विन्ध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव ने राबर्ट्सगंज शहर का जायजा लेते हुए संत जेवियर्स हाई स्कूल राबर्ट्सगंज में स्थापित क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्वारंटाइन सेन्टर में रह रहे 251 मजदूरों,नागरिकों को मुहैया कराये जा रहे खाना-पानी, दवा के साथ ही उनके रहने की व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, नहाने की व्यवस्था आदि की जानकारी ली। क्वारंटाइन में रह रहे पुरूष, महिलाओं से वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जा रही सुविधाओं के बारे में जाना और उनसे सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी अनुमन्य सुविधाएं मुहैया करायी जाय। मौके पर मौजूद जिलाधिकारी एस राजलिंगम व अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह को आवश्यक व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दियें। मण्डलायुक्त व आईजी ने रामलीला मैदान में स्थापित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कम्युटिनी किचन में उपलब्ध खाद्यान्न की जानकारी की और पूरे परिसर में खाना पकाने की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कम्युनिटी किचन की बेहतर साफ-सफाई के साथ सेनिटाइजेशन समय-समय पर करते रहने के निर्देश दिये। उन्होंने खाना पकाने वाले सभी कार्मिकों के साफ-सफाई व किचन के दरवाजे पर सेनिटाइजेशन की व्यवस्था बनाये रखने के प्रति संतोष व्यक्त किया। मण्डलायुक्त व आईजी ने मूल्य समर्थन योजना के तहत किसान बन्धुओं के खरीदे जा रहे गेंहूं के बारे में जानकारी की और हाट शाखा की राबर्ट्सगंज गेहूं खरीद केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने गेंहॅू बिक्री रजिस्टर को तलब किया और नियमानुसार किसानों का गेंहॅू खरीदने पर 48 घण्टे के अन्दर आनलाईन पेमेन्ट करने के निर्देश दिये। उन्होंने किसानों को बैठने, शुद्ध पेयजल, बोरो की व्यवस्था व गेंहॅू खरीद मेंं लगे मजदूरों व कार्मिकों के साथ ही गेंहॅू बेचने के लिए गेंहॅू खरीद केन्द्रों पर आने वाले किसानों को सेनिटाइज्ड करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि गेंहॅू खरीद केन्द्र पर हैण्डवास, पानी के साथ ही सेनिटाइजर भी पर्याप्त मात्रा में रखा जाय। हर हाल में लॉकडाउन का पालन करते हुए किसान भाईयों के गेंहॅू की खरीद नियमानुसार किया जाय। निरीक्षण के दौरान आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल,मीरजापुर प्रीति शुक्ला व आई जी विन्ध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव के अलावा जिलाधिकारी एस राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओ पी सिंह, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, डिप्टी कलेक्टर रमेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।कमिश्नर -आईजी विंध्याचल मण्डल ने लॉक डाउन की रणनीति तय कीलखनऊ।कमिश्नर -आईजी विंध्याचल मण्डल के
निरीक्षण के पश्चात आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल,मीरजापुर प्रीति शुक्ला व आई0जी0 विन्ध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव द्वारा जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओ0पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट रमेश कुमार के साथ लॉक डाउन को सकुशल सम्पन्न कराने एवं लॉकडाउन के दौरान दी गयी छूट के अन्तर्गत विभिन्न औद्योगिक गतिविधियों का परिचालन निराश्रित मजदूरों के भोजन, कम्युनिटी किचन, क्वारंटाइन सेन्टर की व्यवस्था और डोर-टू-डोर राशन, सब्जी, फल दूध आदि उपलब्ध कराने की व्यवस्था के सम्बन्ध में विस्तार से समीक्षा की गयी और सभी अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान सामाजिक दूरी बरतते हुए अनुमति दिये गये कार्यों को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने हेतु निर्देश दिये गयें। उन्होंने आम आदमी की आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए निरन्तर सजग रहने का परामर्श दिया। कोविड-19 चिकित्सालय लेवल-1 और आईसुलेशन सेन्टर की व्यवस्थाओं के साथ-साथ कोविड-19 चिकित्सालय लेवल-2 के लिए मात्र तीन, वेंटलेटर की उपलब्धता को कम से कम 6 तक बढ़ाने के निर्देश दियें, जो किन्ही कमियों के कारण 6 के बजाय 3 ही वेंटिलेटर संचालित थे। अब 6 वेंटिलेटर को क्रियाशील करने के लिए प्रयास जारी है।

Translate »