सोनभद्र।आयुक्त महोदया विन्ध्याचल मण्डल, पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र, मीरजापुर एवं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद को किये गये लॉकडाउन के समय सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन करने एवं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जनपद का भ्रमण/निरीक्षण कर लिया गया जायजा ।
अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना पाँजिटिव व्यक्तियों के लगातार पाए जाने के कारण शासन के निर्देशानुसार समस्त जनपदों को किये गये लॉकडाउन के मद्देनजर आज दिनांक 28.04.2020 को आयुक्त महोदया विन्ध्याचल, मण्डल, पुलिस महानिरीक्षक विन्ध्यांचल, परिक्षेत्र, मीरजापुर एवं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जनपद के थाना राबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत बढ़ौली चौराहा,कस्बा रा0गंज इत्यादि स्थानों पर पैदल गस्त कर किया गया तथा लोगों से अपील की गयी इस लॉकडाउन के समय अपने-अपने घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का शत-प्रतिशत पालन करें।
जनपद में ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को अधिकतम सुरक्षा के दृष्टिगत शावर कैप, ग्लब्स, मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि का लगातार प्रयोग करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । तत्पश्चात उपरोक्त अधिकारीगणों द्वारा थाना राबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत कोरेंटाइन सेण्टर संत जेबियर कालेज, रामलीला मैदान में स्थित कम्युनिटिंग किचन एवं राजकीय गेहूँ क्रय केन्द्र खाद्य विभाग रा0गंज आदि स्थानों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया एवं बताया गया कि समय-समय पर इनको सैनेटाइज करें तथा वहॉ पर उपस्थित लोगों से अपील की गयी कि मास्क का प्रयोग करते हुए 02 गज दूरी का पालन भी अवश्य करें । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें ।