डाला ।लाकडाऊन में सबको भोजन मिल जाए इसके लिए सरकार कटिबद्ध है परन्तु पक्षियों को तपती हुई गर्मी दाना पानी का इंतजाम करना मानवता के जीवन मे इससे बडा धर्म नही है, पक्षियों के लिए दस जगहो पर दाना पानी का इंतजाम करके मानवता का एक उदाहरण डाला निवासी विजय विश्वकर्मा ने पेश किया।

साथ ही श्री विश्वकर्मा ने स्थानीय लोगो से अपील की अपने घरो के छतों पर हर व्यक्ति पक्षियों के लिए दाना पानी का इंतजाम करे जिससे पक्षियों को मरने से बचाया जा सके, पक्षियों वातावरण को शुद्ध करने मे सहायक होती है। पशु पक्षियों का प्रेम व्यक्ति से अलग नही है, इनकी भोजन उपलब्ध कराना हम सबकी अहम जिम्मेदारी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal