कोरोना महामारी के मद्देनजर आदिवासी वस्तियों में बिस्कुट का वितरण किया गया

डाला।कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन में प्रशासन की ओर से सभी जरूरतमंदों का ख्याल रखा जा रहा है।कोटा ग्राम सभा में मंगलवार को मुसहर, धरकार,घसिया बस्तियों में बच्चों के लिए बिस्कुट का वितरण किया गया।चोपन विकास खंड के कोटा ग्राम पंचायत में स्थित धौंठा टोला, मलीन बस्ती, घसिया बस्ती गांव के मुसहर, धरकार, घसिया समाज के लोगों को चिन्हित कर लगभग 80 पैकेट बिस्किट ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पंकज मौर्या के नेतृत्व में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए वितरित किया गया।

बिस्कुट वितरण के दौरान सचिव श्री मौर्या नें लोगों से अपील किया कि शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क जरूर लगाएं और बिस्कुट बच्चों को खिलाऐं।इस मौके पर ग्राम पंचायत सदस्य विशाल कुमार, अनिल कुमार, युवा भाजपा नेता मनीष तिवारी,गोविंद गुप्ता मौजूद रहे।

Translate »