खलियारी /सोनभद्र ( श्याम सुन्दर पाण्डेय )-
रायपुर थाना क्षेत्र के मझुई गाव में सोमवार के दिन रात्रि में 11बजे के लगभग कुछ अज्ञात दबंग व्यक्तियों द्वारा एक व्यक्ति को मार कर अधमारा कर दिया। जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के सोहदवल गाव निवासी बालेश्वर पटेल पिता भागीरथी ने कई वर्षों से ग्राम पंचायत बनबहुआर के टोला मझुई में अपने पुश्तैनी खेत पर घर बनाकर खेतीवारी कर वही पर रहते थे बताया गया कि सोमवार के रात 11 बजे के लगभग में सोवे हुए थे तभी कुछ अज्ञात लोगों द्वारा बालेश्वर पटेल पर लाठी डंडा से मारने लगे हला गुल्ला सुन कर बगल वाले मौके पर आये तो हमलावर फरार हो गये और डायल 112 पुलिस को सूचना दिया गया तत्काल मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी में भर्ती कराया गया युवक के सर फटने व हाथ पैर फैक्चर होने के कारण गम्भीर स्थिति देख डाक्टरो ने इलाज कर जिला हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया। जिस संबध में इंस्पेक्टर कमलेश पाल से वार्ता किया गया तो बताये की कुछ लोगो के उपर एफ आई आर दर्ज कराई गई है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal