कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूकता फैलाने हेतु आगे आई मिशनरी समाज कि बहने…

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)

कचनरवा, सोनभद्र
Covid-19: एक विश्वव्यापी महामारी के रूप में हमारे सामने एक बड़ी चुनौती को लेकर आया है जहां एक और इससे निजात पाने के लिए पूरे देश में हर तरीके से चाहे वह व्यक्तिगत हो या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो पूर्ण रूप से सजगता फैलाई जा रही है वही अभी भी कुछ ऐसे इलाके जगह है जहां लोगों के कानों तक महामारी की खबर है लेकिन उससे बचने के सही तरीके नहीं मालूम है ना ही कुछ ऐसे विशेष उपकरण है ऐसे में झारखंड से सटे अति सुदूर क्षेत्र कचनरवा ग्राम पंचायत में मिशनरी समाज की धर्म बहने व कचनरवा की भूतपूर्व प्रधान सुश्री पुष्पा तिग्गा घर-घर जाकर लोगों को इस महामारी की जानकारी तथा इस से कैसे बचना है इसकी जानकारी दे रही है साथ ही इन लोगों ने उन्हें मास्क एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराई ताकि ग्रामीणों को किसी तरीके से कोई परेशानी ना हो एवं समाजसेवी पुष्पा तिग्गा ने लोगों को सोशल डिस्टेंस में रहकर ही घर के कामकाज को करने के लिए बताया तथा बेवजह घर से बाहर ना निकलने को कहा समय-समय पर हाथ धोने कि नसीहत दी संत अन्ना मिशनरी समाज की धर्म बहन मर्सेला बाड़ा ने कहा कि हम लोगों से जितना होगा उतना इस महामारी से बचने का सार्थक प्रयास करेंगे और गांव में उपलब्ध आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा चीजों का उपयोग करेंगे इस महामारी से बचने के लिए सुश्री पुष्पा तिग्गा ने बताया कि शासन-प्रशासन हम लोगों के लिए दिन-रात कार्य कर रही है ताकि हम सभी सुरक्षित रहें इसलिए हम लोगों का भी कर्तव्य बनता है कि हम उनके दिशा-निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें!

Translate »