एएसपी ओपी सिंह ने पिपरी सर्किल का किया निरीक्षण मातहतो को दिये निर्देश रेनुसागर ,रेनुकूट बीना चौकी पे तैनात सिपाही को स्वयं को सुरक्षित रख करे कार्य संजय द्विवेदीसोनभद्र। वारणसी में कोविड -19 के संक्रमण में 8 पुलिस कर्मियों के पॉजिटिव पाये जाने को लेकर एडिशनल एसपी ओपी सिंह ने कमर कसी।एएसपी ओ पी सिंह ने जनपद के पिपरी सर्किल के अनपरा,पिपरी ,शक्तिनगर थाने एवं रेनुसागर ,रेनुकूट बीना चौकी का कार्यालय,आवास,बैरेक एवं शास्त्र का निरीक्षण कर दिया मातहतो को कड़े निर्देश ।बताते चले कि पिपरी सर्किल में तैनात पुलिस अधिकारी एवं बल जवानों को कहा कि स्वयं को सुरक्षित रख कर कार्य करे ।खास तौर पे ड्यूटी के दौरान सोशल डिस्टेन्स को बनाते हुये चेहरे पर फेस माश्क अवश्य लगाये।आप जहा रहते है सेनिटाइज कर रहे और अपने आप को स्वच्छ रखे।अपने कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया कि अपने शरीर मे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये।जान है त जहान है पहले स्वयं सुरक्षित रहकर कार्य करे।
एएसपी ने पुलिसकर्मियो को वाहनो का सघन चेकिंग करने को कहा।साथ ही उन्होने पुलिसकर्मियो से को कहा के आप लोगो की जिम्मेदारी है के लोगो को जागरूक करते हुये मास्क लगाने के लिये कहा।उन्होने कहा आप लोग एक मीटर की दुरी बनाये रखे और लाकडाउन का पालन करे।साथ ही लोगो से अपील किया के विशेष जरुरत हो तो तभी घर से निकले।उन्होने कहा के करोना से लडने का एक ही उपाय है आप लोग लाकडाउन का पालन करते हुये घर पे रहे।उन्होने पुलिसकर्मियो से कहा के अगर कोइ बिना किसी वजह के लाकडाउन मे वाहन से बाहर निकलता है तो कोताही न बरते वाहन का चालान,सीज करे।साथ ही आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को डाउनलोड कराने का निर्देश दिया।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी पिपरी विजय शंकर मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक अनपरा विजय प्रताप सिंह,प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर अंजनी राय, एसएचओ पिपरी अभय नारायण तिवारी,चौकी इंचार्ज रेनुसागर कुमार संतोष,चौकी इंचार्ज बीना अभिनव बर्मा एसएसआई सर्वानन्द यादव सहित भारी संख्या में जवान मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal