सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस कर विधायक के द्वारा लगाए गए आरोप को निराधार बताया

सोनभद्र। सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव संघर्ष वाहिनी के केंद्रीय कार्यालय विकासनगर राबर्ट्सगंज पर प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता की। और बताया कि कल 26 अप्रैल 2020 को हाथीनाला थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा अपराध संख्या 7 /2020 धारा 387,504 ,506 आईपीसी व 3(2)5a sc/st एक्ट में दुद्धी विधायक हरिराम चेरो के द्वारा मनगढ़ंत और फर्जी तरीके से यह मुकदमा कायम करा दिया गया है। रोशन लाल यादव ने कहा कि इस मुकदमे के पीछे असल कहानी कुछ और है।दरअसल 16 नवंबर 2019 को सोनांचल संघर्ष वाहिनी में खड़िया जीएम गेट पर विस्थापित और लोकल बेरोजगारों वीपीआर कंपनी में समझौते के मुताबिक 80% जनपद के युवाओं को नौकरी देने की मांग की थी, जिसमें क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि कहा हमें मुख्य अतिथि बनाइए, हम समझौता करा देंगे।आंदोलनकारियों ने विधायक को मुख्य अतिथि बनाया और विधायक ने उसी दिन भूख हड़ताल समाप्त कर दिया और बोला कि 25 नवंबर को समझौता होगा।फिर विधायक चोरी-छिपे 25 नवंबर को बिना आंदोलन कार्यों को लिए बंद कमरे में कंपनी प्रबंधन से गैर कानूनी समझौता कर आंदोलनकारियों को अलग-थलग कर निकल गए।बाद में विधायक के इशारे पर मुझ सहित 33 विस्थापित बेरोजगारों पर 107,116 सीआरपीसी का मुकदमा भी करा दिया। घटनास्थल का टेन्ट,पंडाल भी फेंकवा दिया। जब आंदोलनकारियों ने विधायक से जवाब सवाल किया तो जान से मरवा देने की धमकी दी जाने लगी। अंत में मेरे द्वारा इनके भ्रष्टाचार का विरोध किया गया, तो लाक डाउन में घर बैठे -बैठे वे मुकदमा दर्ज करा दिए। 1 मार्च 2020 के बाद हमने कभी भी विधायक या उनके स्टाफ को किसी को भी फोन तक नहीं किया, मिलना तो दूर की बात है।मेरे द्वारा विधायक अथवा उनके किसी भी स्टाप को कभी भी सार्वजनिक रूप से अथवा फोन पर कोई भी वार्ता ही नहीं की गई ,न हीं कोई धमकी दी गयी। यह जांच का विषय है। विधायक बताएं धमकी कब और कैसे मिली। ज्ञात हो विधायक के ऊपर कुल 22 मुकदमे दर्ज थे, जिनमें 12 मुकदमे अपहरण सहित प्रयागराज एमपी -एमएलए कोर्ट में चल रहे हैं, तथा वर्तमान में जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय सोनभद्र की अदालत में विधायक के ऊपर गुंडा एक्ट का मुकदमा चल रहा है। मेरी क्या मजाल। 2-2गनर के रहते इतने बड़े अपराध प्रवृति के विधायक को मैं धमका सकूं। जो विधायक उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री को टीवी चैनल पर धमका सकता है, तो भला मेरी क्या औकात है यह सब फर्जी है।

Translate »