खलियारी(सोनभद्र)/ श्याम सुन्दर पाण्डेय- मांची थाना क्षेत्र के कजियारी ग्राम पंचायत के टोला बिश्रामपुर गांव के पास बीहड़ी में शिवमूरत खरवार पुत्र रामसूरत निवासी बलियारी ने अपने मवेशियों के साथ सोये हुए थे कि अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और रविवार की रात लगभग 2बजे चमक गरज के साथ अकाशी बिजली गिरने से 8 पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई।

और एक गाय घायल अवस्था मे पायी गयी।जानकारी के अनुसार रोजाना के भांति शिवमूरत खरवार पुत्र रामसूरत खरवार दर्जनों गायों को लेकर बिश्रामपुर पहाड़ी पर चराया करते थे । जिसमे से आठ पशु जामुन और बाँस के पेड़ के पास बैठे थे तभी जोर दार गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसमें से 8 पशुओं को मौके पर मौत हो गई। बताया गया कि शिवमूरत के तीन गाय व चार बैल रामबृक्ष पुत्र रामाधार के एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई।तथा चार पशु आंशिक रूप से घायल हैं।जिसकी सुचना इंस्पेक्टर मांची को दी गई।उन्होंने चौकी इंचार्ज सुअरसोत को मौके पर भेजकर मौका मुआयना कराकर तत्काल पशु डाक्टर व क्षेत्रीय लेखपाल को सुचित कर मौके पर भेजकर आवश्यक कार्यवाही हेतु आग्रह किए। जो मौके पर जाकर डाक्टर द्वारा पोस्टमार्टम किया गया व क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मौके पर जा कर रिपोर्ट लगाकर सूचना जिले पर दी गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal