पत्र व चित्र के माध्यम से कोरोना से कैसे करें बचाव, डी ए वी की छात्रा ने दिया सन्देश

संजय सिंह /दिनेश गुप्ता (संवाददाता)

सोनभद्र | कोरोना (कोविड-19) एक वैश्विक महामारी शब्द का नाम विगत कई महीनों से सुनते सुनते हम सभी बडे़ अब भयभीत हो जाते है। अब इस भय से बच्चे तक अछुते नही रह गए है। बच्चों के द्वारा सोशल मीडिया, न्यूज पोर्टल, अखबारों और न्युज चैनलों के माध्यम से तरह तरह से समाज को आइना दिखाने की कोशिश की जाती रही है। आज डीएवी पब्लिक स्कूल की कक्षा दो को छात्रा रीतिका ने भी कोरोना से बचाव का पत्र एवं एक चित्र के माध्यम से हम सभी को समझाने का प्रयास करती है। इस लेख में रीतिका ने वाइरस से लड़ने के लिए अपने घर से ही तैयारी को प्रमुखता से समझाने का प्रयास किया है। जब छोटों को समझने में कोई दिक्कत नही है तो बडे़ क्यों नही समझ रहे है।

Translate »