सोनभद्र जिला प्रशाशन लॉक डाउन-2 को लेकर सतर्कसंजय द्विवेदी
सोनभद्र। एडीएम -एएसपी सोनभद्र ने कोतवाली रावर्ट्सगंज का किया औचक निरीक्षण मातहतो को दिये निर्देश ।।बताते चले कि एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र मुख्यालय ओपी सिंह का जनपद हर तरफ ताबड़तोड़ दौरा जारी है।नतीजतन जनपद मे लाकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पूरी तरह से जिला प्रशासन मुस्तैद नजर आ रही है।अपर जिला मजिस्ट्रेट योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉक डाउन के दौरान बड़ी संख्या में गैर प्रान्तों, गैर जनपदों के व्यक्तियों का आवागमन जारी रहने के मद्देनजर विशेष सावधानी एवं व्यवस्था तत्काल प्रभाव से किये जाने हेतु जिले के कालेजों को क्वारंटाइन सेन्टर के रूप में स्थापित करने के लिए कालेजों पर शिफ्टवार नोडल अधिकारी एवं पुलिस बल तथा व्यवस्था प्रभारी की ड्यूटी निर्धारित की गयी है। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने नोडल अधिकारी को आदेशित किया है कि जनपद के ऐसे व्यक्तियों जिन्हें उनके घरों में होम क्वारंटाइन किया गया है, का पूर्ण विवरण रखते हुए उनकी स्थिति एवं प्रगति से जिला कन्ट्रोल रूम एवं सम्बन्धित अधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर सूचित करेंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र मुख्यालय ओपी सिंह ने कोतवाली रावर्ट्सगंज का कार्यालय ,शस्त्र एवं बैरेक में निवाश कर रहे जवानों के लगे बेड के बीच सोशल डिस्टेन्स है कि नही का निरीक्षण कर कहा कि सोशल डिस्टेन्स की लक्ष्मण रेखा को कोई भी पुलिस कर्मी पार करे।सभी लोग अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप स्टाल करे ताकि जानकारियां मिलती रहे।साथ ही उन्होने सभी लोगो को जागरूक करते हुये कहा कि चेहरे पे फेस मास्क लगाये ,सेनिटाइजर एवं साबुन का उपयोग करे।आस-पास का वातावरण शुद्ध रखे।उन्होने कहा आप लोग कम से कम 1 मीटर की दूरी हमेशा बनाये रखे और लाकडाउन का पालन करे।कोविड-19 के संकट के दौरान स्वयं की देख-भाल एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बताये गये उपायों में मुख्य रूप से प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान करें।पीने के लिये गर्म पानी का सेवन करे।हल्दी, जीरा, धनिया एवं लहसुन आदि मसालों का भोजन बनाने में प्रयोग करें। उन्होने कहा के लोगों को जागरूक करे और उनसे कहिये करोना से लडने का एक ही उपाय है आप लोग लाकडाउन का पालन करते हुये घर पे रहे।उन्होने पुलिसकर्मियो से कहा के अगर कोइ बिना किसी वजह के लाकडाउन मे वाहन से बाहर निकलता है तो कोताही न बरते वाहन का चालान,सीज करे।सड़क पर अनावश्यक दो पहिया चार पहिया वाहन घूमते हुये नज़र न आये। पुलिसकर्मियो को वाहनो का सघन चेकिंग करने को कहा।।साथ ही आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को डाउनलोड कराने का निर्देश दिया।वही रमजान में सोशल डिस्टेन्स मेन्टेन कराने की हिदायद दी।अपने मातहतो को निर्देश दिया कि जनपद में कही पर गैदरिंग नज़र न आये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal