
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज/ सोनभद्र
विंढमगंजम ग्राम सभा में कोरोना वायरस से निपटने व बचाव के लिए दुद्धी ब्लाक पंचायतीराज विभाग लगातार जुटी हुए हैं। ग्राम विकास अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने कहा कि हम सभी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए विन्ढमगंज बूटबेढ़वा ही नहीं सभी ग्राम सभा में सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है बुटवेढवा ग्राम प्रधान पवन कुमार रजक ने कहां कि हमें अधिकारियों के साथ टीम बनाकर संपूर्ण पंचायत में गांव के कोने-कोने व गलियों सहित रेलवे स्टेशन कॉलोनी में सेनेटाईजर व फोगिंग करवाने में जुटी हुई है। गांव के लोग भी पूरा सहयोग कर रहे है। जरूरतमंदों के लिए राशन आदि की व्यवस्था की जा रही है। वहीं ग्रामीणो ने कहा की दवा की छिड़काव बीच-बीच में भी होता रहेगा तो संक्रमण की संभावना बहुत कम हो जाएगी इसको भी ध्यान में रखते हुए छिड़काव की व्यवस्था करना चाहिए !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal