एडीएम ने गैर प्रान्तों, गैर जनपदों के व्यक्तियों का आवागमन जारी को लेकर दिये निर्देश

सोनभद्र।अपर जिला मजिस्ट्रेट योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉक डाउन के दौरान बड़ी संख्या में गैर प्रान्तों, गैर जनपदों के व्यक्तियों का आवागमन जारी रहने के मद्देनजर विशेष सावधानी एवं व्यवस्था तत्काल प्रभाव से किये जाने हेतु जिले के कालेजों को क्वारंटाइन सेन्टर के रूप में स्थापित करने के लिए कालेजों पर शिफ्टवार नोडल अधिकारी एवं पुलिस बल तथा व्यवस्था प्रभारी की ड्यूटी निर्धारित की गयी है। अपर जिलाधिकारी ने जिले में विद्यालयवार निर्धारित क्वारंटाइन सेन्टर के अतिरिक्त जिन लोगों को उनके घरों में क्वारंटाइन किया गया है, उनकी देख-भाल चिकित्सा, भोजन आदि की व्यवस्था की समीक्षा के लिए जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय-9795955785 को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने नोडल अधिकारी को आदेशित किया है कि जनपद के ऐसे व्यक्तियों जिन्हें उनके घरों में होम क्वारंटाइन किया गया है, का पूर्ण विवरण रखते हुए उनकी स्थिति एवं प्रगति से जिला कन्ट्रोल रूम एवं सम्बन्धित अधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर अवगत करायेंगें। इस कार्य में नेडल अधिकारी का सहयोग जिला पंचायत राज अधिकारी, जिले के अधिशासी अधिकारीगण व पुलिस अधिकारीगण भी करेंगें। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अमद ने दी।

Translate »