सोनभद्र।अपर जिला मजिस्ट्रेट योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लॉक डाउन के दौरान प्राप्त सूचना के मुताबिक हरियाणा प्रदेश से सोनभद्र जिले के मजदूर/नागरिक 26 अप्रैल, 2020 को शाम तक जिले में आने वाले हैं। जिसके मद्देनजर आने वाले जिले के नगारिक/मजदूरों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन सेन्टर में क्वारंटाइन किये जाने हेतु व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय डॉ0 कृपा शंकर पाण्डेय को नामित किया गया है और आदेशित किया गया है कि प्राथमिकता के आधार पर विमला इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज में हरियाणा से आने वाले लोगों को रहने, खाने, दवा-ईलाज की व्यवस्था अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राबर्ट्सगज अपनी देख-रेख में सुनिश्चित करायेंगें। जरूरत के मुताबिक मुख्य चिकित्साधिकारी चिकित्सकीय टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करोंगें। पुलिस विभाग द्वारा पुलिस कार्मिकों की तैनाती की जायेगी। विमला इण्टर कालेज के क्वारंटाइन सिस्टम के लिए 8-8 घंटे ड्यृटल के नोडल अधिकारियों की भी तैनाती की गयी है, जिसमें सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड श्री प्रेम सिंह-9415619874, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड श्री उमेश सिंह-9415446213 व प्रान्तीय खण्ड के सहायक अभियन्ता श्री देवेश कुमार-9415392307 शामिल हैं। नोडल अधिकारी सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर हरियाणा से आने वाले मजदूरों को बेहतर व्यवस्था मुहैया करायेंगें। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी। ——————————–
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal