सोनभद्र।जिला प्रशासन ने सोनभद्र के नागरिकों को जानकारी देते हुए बताया है कि समाचार चैनलों द्वारा प्रातः लगातार प्रसारित किये जा रहे खबरों जैसे- ‘‘सभी दुकाने आज से खुलेंगी‘‘ शीर्षक के कारण सोनभद्र जिले के सभी दुकानदारों में दुकान को खोले जाने को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी। जिला प्रशासन सोनभद्र द्वारा व्यापार मण्डल आदि के विभिन्न पदाधिकारियों से भी सम्पर्क किया गया और स्थिति स्पष्ट की गयी कि जनपद में दुकानो ंको खोले जाने के बावत जैसा-न्यूज चैनल समाचार प्रसारित किये हैं, अभी तक कोई अनुमति नहीं दी गयी है। राज्य सरकार के निर्णय और जिले की स्थिति के विचारोंपरान्त ही इस प्रकार का कोई निर्णय भविष्य में लिया जायेगा तथा जब भी निर्णय लिया जायेगा, जिले के नागरिकों के जानकारी के लिए मीडिया के माध्यम से उक्त निर्णय का प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा, लिहाजा सभी दुकानें खोले जाने सम्बन्धी समाचार से उत्पन्न भ्रम से अवगत हों। उक्त जानकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट योगेन्द्र बहादुर सिंह ने दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal