बभनी में दिव्यांग शिक्षामित्र ने आनलाईन शिक्षा देने की उठाई कमान।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

सोशल मीडिया के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने की सराहना।

बभनी। वैश्विक कोरोना महामारी जो भयानक रूप ले रही है वहीं सभी अविभावकों के सामने बच्चों की शिक्षा व्यवस्था क संकटों के बादल मंडराने लगे हैं जनपद के कुछ ब्लाकों में बेसिक शिक्षा विभाग में आनलाईन शिक्षा दिए जा रहे हैं जिसे देख विकास खंड बभनी के प्राथमिक विद्यालय करमहल टोला में कार्यरत दिव्यांग शिक्षामित्र शकीर अख्तर ने पूरे विकासखंड के बच्चों का मोबाइल नंबर पता कर वाट्सऐप ग्रुपों में जोड़कर आनलाईन शिक्षा देने का कदम उठाया है दक्षिणांचल के इस क्षेत्र में सबसे बड़ी बात तो यह है कि कितने बच्चों के पास तो एंड्रायड फोन हैं ही नहीं जिसके बावजूद खाली समय में क्षेत्र में जाकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए पूरी तत्परता के साथ शिक्षा देने में लगे रहते हैं। जिससे क्षेत्र के छात्र छात्राओं के चेहरे पर एक नई मुस्कान देखने को मिल रही है। जब इस संबंध में शिक्षामित्र शकीर अख्तर से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि सभी ब्लाकों में जब आनलाईन शिक्षा दी जा रही थी तब हम इन छात्र-छात्राओं आनलाईन शिक्षा देने का कदम उठाया पांच दिनों से लगातार आनलाईन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं जिससे सभी छात्रों के चेहरे पर एक अलग मुस्कान देखने को मिल रही है और अविभावकों की भी चिंताएं दूर होने लगी हैं और हम क्षेत्र में निकलने के बाद बच्चा चाहे किसी भी विद्यालय का हो उसका या उसके संबंधियों का मोबाइल नंबर लेकर अपने ग्रुप में जोड़कर पढा़ रहे हैं यदि इस क्षेत्र में जिन अविभावकों के पास एंड्रॉयड फोन नहीं है तो उनके जियो स्मार्ट फोन के नंबर को ही जोड़कर पढ़ा रहे हैं जिस बात को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डाॅ.गोरखनाथ पटेल ने प्रशस्ति पत्र जारी कर फेसबुक के माध्यम से इनकी सराहना भी किया। साथ ही दूसरी ओर जिले के शिक्षामित्रों सहित आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के के जिला,ब्लाक, तथा प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भी इनके इस कार्य की सराहना की है तथा संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद पत्र भेजा गया जिसमें शिक्षामित्र के हौसला अफजाई के लिए आभार भी व्यक्त किया गया है सोनभद्र शिक्षामित्र परिवार की ओर से। साथ ही प्रा०वि० करमहल टोला के शिक्षामित्र के इस कार्य की विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी सराहना किया है।

Translate »