मदद को बढ़े हाथ, भुखे लोगों के बीच कर्तव्य संस्था ने बाँटे 300 लंच पैकेट

शक्तिनगर सोनभद्र।कोरोना वायरस की महामारी से उपजे हालात से निपटने के लिए एव लाकडाउन -2 मे गरीब के मदद के लिए लोगों ने हाथ बढ़ाया है ।
लॉकडाउन के दौरान कोई भूखा न रहे इसके लिए सोनभद्र जनपद के शक्तिनगर थाना क्षेत्र में कर्तव्य स्वयंसेवी संगठन द्वारा 300 लंच पैकेट का वितरण जरूरतमन्द परिवारो के बीच किया गया | शनिवार को कर्तव्य स्वयंसेवी संगठन ने चिल्काटान्ड ग्राम पंचायत मे रवीन्द्र यादव के दिशा निर्देश मे जरूरतमन्द लोगों को पक्के हुए खाना के पैकेट उपलब्ध कराया ।

कर्तव्य स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष संदीप उपाध्याय ने बताया कि उर्जान्चल में एक बडी आबादी मजदुरो की है, जो गैर जनपद से रोजी-रोटी कमाने के लिए शक्तिनगर मे रहते हैं परंतु लाकडाउन मे रोजगार और कमाई पर असर पडने से इन गरीब परिवारो के सामने भोजन की समस्या खड़ी हो गई है | क्षेत्र मे कोई परिवार ना रहे भूखा, इसके तहद संस्था के सदस्यो उपेंद्र शर्मा, जितेन्द्र राय, सौरव कुमार, गौरव सिन्ह, पिन्टू कुमार और अमित मिश्रा आदि के सहयोग से 300 लंच पैकेट का वितरण किया गया । कर्तव्य संस्था ने विशेष रूप से शक्तिनगर थाना के सिपाही अक्षय यादव का आभार व्यक्त किया, जिन्के द्वारा 300 लंच पैकेट के लिए मीठे का प्रबंध किया गया |

चिल्कटान्ड ग्राम प्रधान रवीन्द्र यादव ने जरूरतमंद परिवारो के बीच कर्तव्य संस्था को पहुचाया और मदद की दरकार देख रहे लोगों के बीच लंच पैकेट का वितरण कराया ।

Translate »