खलियारी/सोनभद्र(श्याम सुन्दर पाण्डेय) नगवां विकास खंड के ग्राम पंचायत खलियारी में लाक डाऊन के वजह से फंसे पश्चिमी बंगाल के आठ मुस्लिम लोगों को खाने पीने की समस्या होने पर उन लोगों ने अपने समस्या की शिकायत जिलाधिकारी सोनभद्र से दूरभाष पर किऐ तो शनिवार को तत्काल उन परिवारों को खाद्यान्न राहत सामाग्री जिला प्रशासन ने मुहैया कराया जो काविल-ए-तारिफ है !
एस राज लिंगम जिलाधिकारी सोनभद्र के निर्देश कि लाक डाऊन के दौरान कोई भी जरूरत मंद भूखा ना रहे को साकार करते हुऐ खलियारी बाजार में दो तीन वर्षों से रह कर गांव गांव में फेरी का काम करने वाले आठ मुस्लिम परिवार के लोगों ने लाक डाऊन के वजह से खलियारी में ही फंसे रह गये और लाक डाऊन के कारण उन लोगों का धंधा भी बंद हो गया ।इसलिए उन लोगों को सामने खाने की समस्या आ गयी तो इसकी जानकारी उन लोगों ने फोन के माध्यम से जिलाधिकारी को बताऐ जिसे गंभीरता से लेते हुऐ जिलाधिकारी सोनभद्र ने प्रदीप तिवारी खंड विकास अधिकारी नगवां को भेजकर तत्काल उन मुस्लिम परिवारों को राहत सामाग्री का पैकेट मुहैया कराऐ राहत पैकेट को पाकर मुस्लिम परिवारों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया !
इस दौरान जितेन्द्र कुमार पासवान ग्राम प्रधान खलियारी रामइकबाल यादव ग्राम पंचायत अधिकारी खलियारी प्रदीप कुमार जायसवाल राजेश गुप्ता लोग उपस्थित थे!