सोनभद्र। अपर जिला मजिस्ट्रेट योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जिले मेंं लागू लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में गैर प्रान्तों, जनपदों से व्यक्तियों के आवागमन के मद्देनजर विशेष सतर्कता एवं व्यवस्था लागू की है। जिले के कालेजों को क्वारंटाइन सेन्टर के रूप में स्थापित करते हुए क्वारंटाइन सेन्टर के विद्यालयों पर शिफ्टवार नोडल अधिकारियों व पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित की है। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने क्वारंटाइन सेन्टरों के नोडल अधिकारियों, सुरक्षा से जुड़े सुरक्षा कार्मिकों को निर्देशित किया है कि जिले में वर्तमान में संचालित क्वारंटाइन सेन्टरों में क्वारंटाइन किये गये व्यक्तियों को नोडल अधिकारी सुबह 08.00 बजे व शायं/रात्रि 08.00 बजे यानी कम से कम दो बार क्वारंटाइन सेन्टरों में रखे गये व्यक्तियों की गिनती करके मिलान सुनिश्चित करायेंगें। गिनती मेंं नागरिकों की कमी पाये जाने पर तत्काल अवगत कराते हुए उसका विवरण रखा जाय। किसी भी प्रकार की शिथिलता हेतु सम्बन्धित नोडल अधिकारी का दायित्व निर्धारण करते हुए लापरवाह के विरूद्ध सुसंगत नियमों के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal