
करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)–आज करमा थाना परिसर में पवित्र माहे रमजान पर्व में रोजा रखने और इबादत करने में कोई असुविधा ना हो इस के लिए उपजिलाधिकारी घोरावल विशाल पांडेय व क्षेत्राधिकारी घोरावल रामअशीष यादव की अध्यक्षता में शांंति समिति की एक बैठक हुई जिसमें मुस्लिम धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिक शामिल रहे। नागरिकों को संबोधित करते हुये उपजिलाधिकारी घोरावल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते इस समय पूरे देश में लाकडाउन चल रहा है इसी दौरान 25 अप्रैल से शुरू होने वाले पवित्र माहे रमजान में रोजा रखने और इबादत करने में कोई असुविधा न हो इसलिये प्रशासन लॉक डाउन को देखते हुए सभी सहयोग करने के लिये तैयार है जिसपर पर मुस्लिम समुदाय ने रमजान में संभावित समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि रोजे के दिनों में जरूरी चीजें लोगों को आसानी से मिल सके रमजान में लोगों को खजूर और बर्फ की ज्यादा जरूरत पड़ती है बिजली इफ्तार व सेहरी के टाइम सुचारू रूप से रहे। जिस पर उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने भरोसा दिलाया मुसलिम मुहल्ले में चिन्हित ठेले सामान बेचेंगे जिन्हें प्रशासन द्वारा पास दिया जायेगा।बिजली व्यवस्था ठीक रहेगी माहे रमजान में होने वाली विशेष नमाज तराबी के विषय में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा की तराबी की नमाज पढ़ें लेकिन मस्जिद में 4 लोग से ज्यादा इकठ्ठे न रहे। जो कंट्रोल नंबर पुलिस द्वारा जारी किए गए हैं किसी को भी कोई परेशानी हो तो उस पर काल कर सकते हैं ।यदि खाने की दिक्कत हो तो भी जारी किये नंबरों पर कॉल कर सहायता ले सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने किया और कहा कि थाना क्षेत्र में कोई समस्या हो आप हमें सूचना दे तत्काल निस्तारण किया जायेगा। इस अवसर पर हाफिज़ शरीफ खान, मौलाना सेराज अहमद, मौलाना शमसाद, आरिफ खान,असलम खान,मुस्तकीम खान,मौलाना अनवार, शकील अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal