
शक्तिनगर ;सोनभद्र।एनटीपीसी -सिगरौली के कर्मचारियों की संस्था मिशन शक्ति द्वारा पिछले दिनों चिल्काडाड पंचायत स्थिति प्राथमिक विदयालय अंबेडकर नगर चिल्काडाड पर संचालित किये जा रहे कम्युनिटी किचन के लिए खाद्यान के अन्तर्गत चावल, आटा, सरसों तेल, नमक ,प्याज आलू उपलब्ध कराया गया था । ग्राम प्रधान के पास उपलब्ध खाद्यान के साथ मिषन षक्ति की ओर से उपलब्ध कराया खाद्यान कम्युनिटी किचन को जहां षक्ति प्रदान कर रहा है वहीं मिषन के सदस्य वक्त बेवक्त संचालित कम्युनिटी किचन सेण्टर जाकर स्व-प्रेरणा से सहयोग कर रहे हैं इस नाते भोजन गुणवत्ता पूर्ण भोजन जरूरंत मन्द को सस्मान प्राप्त हो रहा है । बताते चले कि दो दिन पूर्व ग्राम प्रधान ने किचन संचालन से संबंधित चर्चा के दौरान मदद की अपेक्षा रखा था जिसके मद्देनजर रखते हुए पुनर्वास बस्ती चिल्काडाड के लिए तीन कुन्तल चावल, एक कुन्तल आलू, पच्चीस किलो दाल प्रधान चिल्काडाड बीडीस प्रतिनिधि श्री रंजीत कुषवाहा, बनारसी को मिषन के पदाधिकारी सदस्यो ने सुपुर्द किया है। एनटीपीसी कर्मचारियों की संस्था मिषन षक्ति के सहयोगी क्रियाकलापों के कारण संस्था लोकप्रिय सामाजिक संस्था की पहचान कामय कर रही है । खाद्यान सुर्पुद करने के दौरान मिषन षक्ति की ओर से वि. शिवा प्रसाद, डॉ वर्तिका कुलश्रेष्ठ, परषोत्तम लाल, आदेश कुमार पांडेय, गौरव महतो, सहित कई सदस्य उपस्थित रहे । पंचायत प्रधान ने कम्युनिटी किचन के लिए खाद्यान प्राप्त होने पर संस्था के प्रति हृदयगत प्रसन्नता व्यक्त किया है । समाज सेवी संस्थाओं के लगातार और उदारता पूर्वक प्राप्त हो रहे सहयोग से परिक्षेत्र के जरूरंत मंद अपने आपको तंगहाल महसूस नहीं रहेगे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal