
सोनभद्र।सोनभद्र जनपद के ओबरा तापीय परियोजना के स्विच यार्ड में लगी आग से मची अफरा तफरी सभी इकाइयां हुई बन्द।सोनभद्र जनपद के ओबरा तापीय परियोजना के आईसीटी में लगी आग के कारण उत्पादनरत 200 मेगावाट की चार इकाइयाँ ठप्प होने से लाखो की क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है।वही अन्य इकाइयां पहले से बंद चल रही थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार ओबरा तापीय परियोजना में बुधवार दोपहर 12.48 बजे के करीब 12वीं इकाई के पोटेशियल ट्रांसफार्मर के फटने से उसके इंसुलेटर के टुकड़े टुकड़े तेज रफ्तार में 240 एमवीए इंटर कनेक्टिंग ट्रांसफार्मर के रेडियेटर से जाकर टकराए । जिससे रेडिएटर में तेल का रिसाव होने के कारण आईसीटी में आग लग गयी ।संयोग अच्छा था कि घटना के समय 400 केवी के स्विचयार्ड में आईसीटी के आस पास कोई अनुरक्षण कार्य नहीं हो रहा था वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।बहरहाल घटना के तत्काल बाद पहुंची सीआइएसएफ के अग्निशमन दल ने थोड़े समय में ही आग पर काबू पा लिया गया।हालांकि इस वावत अधिकारियों से जानकारी लेनी चाही किंतु नेटवर्क न मिलने से स्पष्ट कारण नही मिल पाया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal