
सोनभद्र। सोनभद्र जनपद के हिण्डालको रेनुसागर के आवसीय परिसर में निवास करने वाली स्मृति पांडेय ने झारखण्ड लोक सेवा आयोग में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में चयनित हो कर उर्जान्चल का नाम रोशन किया।
स्मृति पांडेय की झारखण्ड लोक सेवा आयोग में प्रशासनिक अधिकारी के रुप मे चयन से उर्जान्चल वासियों में हर्ष ब्याप्त है ।वही लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।बताते चले कि स्मृति पांडेय रेनुसागर कालोनी निवासी हिण्डालको रेनुपावर डिवीजन में कार्यरत सहायक अभियंता उपेंद्र नाथ पांडेय जो मूल रूप से झारखंड के गढ़वा जनपद के मझिआव प्रखंड स्थित आमर गांव निवासी है उनकी पुत्री है।इनके शिक्षा दीक्षा में माता का विशेष योगदान रहा है।वही प्रशासनिक अधिकारी बनने की प्रेरणा इनके दादा अवध किशोर पांडेय से मिली।
स्मृति पांडेय ने बताया झारखण्ड लोक सेवा आयोग की प्रशासनिक अधिकारी के रूप मेरा चयन हुआ इसके लिये हमारे दादा अवध किशोर पांडेय से प्रेरणा मिली थी।इसके पूर्ब स्मृति पांडेय का चयन बिहार लोक सेवा आयोग में रेवेन्यू आफिसर के रूप चयनित हुयी थी।बर्तमान में बेगूसराय में रेवेन्यू अधिकारी के रूप में ब्लाक मंसूरचक बेगूसराय में कार्यरत थी।स्मृति पांडेय की शिक्षा इंटर तक आदित्य बिड़ला इंटर कालेज से प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण करने के पश्चात बीएससी आनर्स एवं एमएससी मैथ से रांची बुमेन्स कालेज से प्रथम श्रेणी डिग्री हासिल की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal