सरकारी गल्ला गोदाम से लेकर जा रहे कोटेदार को बदमाशों ने लूटा

– भाग रहे एक बदमाश को पुलिस व गांव वालों ने घेरा बन्दी कर पकड़ा

गुरमा सोनभद्र । राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नगवां विकास खण्ड के चिरूई पुलिस चौकी के मकरीबारी मंगलवार रात 9 बजे के लगभग कोटेदार शिला देवी अपने सहयोगी शिवरतन गौड़ के साथ राबर्ट्सगंज सरकारी गल्ला गोदाम से 127 कुन्तल गेहूं चावल लेकर सायं 6 ट्रैक्टर से चली थी जो पहाड़ी जंगल होते हुए महज अपने घर से 2 किमी दूर सुनसान सड़क रात 9 बजे के करीब पांच बदमाशों ने गल्ला लदी ट्रैक्टर को रोक लिया और कहने लगे कि हम पुलिस के कारखास है इतना ओवर लोड माल लेकर जा रहे हो इसका चालान 25 हजार रुपए काटूंगा नहीं तो जितना पैसा हो दे दो। इस बात को लेकर महिला ने पैसा देने से इंकार करने पर महिला कोटेदार के साथ अभद्रता करते हुए सहयोगी को भी मारने पीटने लगे इससे पहले सहयोगी ने अपने चिरुई पुलिस चौकी और गांव वालों को सूचित कर दिया था। बदमाशों ने पैसा न मिलता देख जबरिया मारते पिटते शिवरतन गौड़ को घायल कर उसके जेब में 20 हजार रुपए लिकाल कर फरार हो गए। इतने में चिरूई पुलिस गांव वालों के सहयोग से घेराबंदी करके एक युवक को पकड़ कर धुनाई कर पुलिस के हवाले रात 11बजे कर दिया।

इस मुकाम को अंजाम देने में मुख्य रूप से चौंकी प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि हमारे सहयोगी अभिषेक कुमार भारती, आशुतोष कुमार सिंह व अशोक कुमार एसपीओ के सहयोग के साथ गांव वालों का भरपूर साथ और समय से सूचना के लिए सभी गांव वालों का अभार व्यक्त करते हैं। इस अपराधी के साथ इसके सभी साथियों को जल्द से जल्द सलाखों पिछे होंगे। इसे अगली कार्रवाई के लिए कोतवाली राबर्ट्सगंज को सूचित कर दिया गया है।

Translate »