सोनभद्र। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जिले के सभी बैंकों के शाखा प्रबन्धकों को लागू लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 के रोक-थाम व बचाव के सम्बन्ध में निर्देशित किया है कि जिले मेंं इस महामारी के रोक-थाम व उसके बचाव के लिए अपने-अपने सभी ग्राहको जिनके खाते में उनका आधार लिंक है, उन ग्राहकों को उनके करीब इलाकों के ग्राहक सेवा केन्द्र/बीसी प्वाइंट, इण्डिया पोस्ट आदि के माइक्रो एटीएम द्वारा रकम निकालने के लिए प्रोत्साहित किया जाय। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीयकृत बैंकों में आधार लिंक खाता धारकों को डिसकरेज किया जाय, जिससे संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। साथ ही बैंकों में होने वाली अनावश्यक भीड़ और बैंक के खाता धारक/ग्राहकों को होने वाली कठिनाईयों को भी कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिले के सभी बैंकों के शाखा प्रबन्धक अपने-अपने बीसी प्वाइंट की जानकारी जैसे-ग्राम का नाम, बीसी का नाम और मोबाइल नम्बर डिस्प्ले करना सुनिश्चित करें, जिससे आधार लिंक ग्राहक बीसी प्वाइंट से सम्पर्क कर बैंकिंग लेन-देन कर सकें। बैंकों एवं बीसी प्वाइंट में सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाय तथा सेनिटाईजर व हाथ थोने के लिए साबुन पानी की भी व्यवस्था की जाय। ग्राहकों/नागरिकों को मास्क का प्रयोग अनिवार्य है, लिहाजा सभी को मास्क का इस्तेमाल करना होगा। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal