सोनभद्र।जिले मेंं लागू लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में गैर प्रान्तों, जनपदों से व्यक्तियों के आवागन को प्रतिबन्धित किये जाने के लिए स्कूलों, कालेजों को क्वारंटाइन सेन्टर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए अधिग्रहित करते हुए विशेष सतर्कता एवं व्यवस्था की जा रही है। अपर जिला मजिस्ट्रेट योगेन्द्र बहादुर सिंह, जिला मुख्यालय के राबर्ट्सगंज में स्थित संत जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर व्यक्तियों के रहने, भोजन आदि की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित किये जाने के लिए आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा-65 के अन्तर्गत संत जेवियर्स स्कूल को तत्काल प्रभाव से अधिग्रहित कर लिया है। विद्यालय में क्वारंटाइन किये जाने वाले व्यक्तियों के रहने, खाने-पीने की समुचित व्यवस्था के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज को नामित किया है। नोडल अधिकारी के रूप में अवर अभियन्ता लघु सिंचाई विकास खण्ड चोपन श्री विनोद कुमार सिंह, सहायक निदेशक रेशम श्री रणवीर सिंह व अवर अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड श्री विनोद कुमार शर्मा को नोडल अधिकारी नामित करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समन्वय के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal