जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 882 किसानों की बीमा क्षतिपूर्ति न दिया जाना आपत्तिजनक है

सोनभद्र। प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना व फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत 882 लोगों का क्षतिपूर्ति न देना बीमा कम्पनी के लापरवाही का सबूत है। किसान भाईयों के साथ उपेक्षा करने वाली बीमा कम्पनी के कार्य एवं आचरण की जॉच की जाय और कमिया पाये जाने पर बीमा कम्पनी को ब्लैक लिस्टेट करने की कार्यवाही की जाय। बैंकर्स फसल ऋण मोचन योजना का लाभ किसानों को पहुंचाने में सकारात्मक मदद करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बैंकर्स व प्रधान मंत्री फसल बीमा से सम्बन्धित बीमा कम्पनी के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दियें। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 882 किसानों की बीमा क्षतिपूर्ति न दिया जाना आपत्तिजनक है, लिहाजा जिन वजहो से बीमा क्षतिपूर्ति नहीं दी गयी है। उस प्रकरण का जॉच करायी जाय और कमी पाये जाने पर बीमा कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही के लिए पत्राचार किया जाय। उन्होंने फसल ऋण मोचन योजना के कार्यों में बैंकर्स रूचि ले और बेहतर तरीके से योजना का लाभ किसानों को दिलाने में सकारात्मक सोच रखें। बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री रमेश कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री रामबाबू त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि डी0के0 गुप्ता, एलडीएम सूर्यदत्त संतोषी, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय, जिला सहायक निबन्धक सहकारी समितिया टी0एन0 सिंह, बैंकर्सगण आदि मौजूद रहें।

Translate »