प्रा०वि० ओडहथा की प्रधानाचार्य ने स्कूल के बच्चों को बनाया मास्क

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- शिक्षा क्षेत्र घोरावल के प्राथमिक विद्यालय ओडहथा की प्रधानाचार्य अमृता सिंह ने प्रथम चरण में अपने विद्यालय के पचास बच्चो को मास्क वितरित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश की जनता को मास्क लगाना अनिवार्य किये जाने के बाद से ही प्रधानाध्यापिका ने अपने खाली समय मे स्वयं घर पर अपने विद्यालय के 185 बच्चो के लिए अपने हाथ से सिलकर मास्क तैयार करना शुरू किया। सोशल डिस्टेंस में विद्यालय के दर्जनों बच्चो को डोर टू डोर जाकर मास्क पहनाया और बच्चो को हिदायत दिया कि मास्क लगाकर ही घर मे रहे अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले । अमृता सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश दिये जाने के बाद से ही मास्क सिलने का भी काम शुरू किया अभी तक 100 मास्क ही बना पाई हूँ। अपने विद्यालय के सभी बच्चो के लिए मास्क तैयार कर रही हूं और क्रमशः वितरित भी किया जाएगा।

Translate »