छात्रशक्ति कंपनी ने 66 बेसहारा ग्रामीणों को किया खाद्य सामग्री वितरण

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जिले मे जिला प्रशासन की ओर से खतरनाक कोरोना वायरस को जड़ से समाप्त करने के लिए शुरू किए गए अभियान को सफल बनाने के लिए आम लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। लाक डाऊन के दौरान कोई भी गरीब भूखे न रहने पाए इसके लिए छात्र शक्ति कंपनी के राजकुमार सिंह व प्रमोद सिंह के द्वारा 66 गरीब,बेसहारा व निराश्रित विधवाओं को गांव शाहगंज, ओडहथा, कोलकाडी,दुगौलिया मे डोर टू डोर खाद्य सामग्री वितरण किया गया। राजकुमार सिंह उर्फ मास्टर साहब ने कहा की वह आगे भी मदद के लिए तत्पर रहेंगे और इलाके में भ्रमण कर गरीबों को राशन सामग्री उप्लब्ध कराया जाऐगा । खाद्य सामग्री वितरण के दौरान सहयोग मे कृष्ण कुमार सिंह, राजकुमार यादव,डब्बू सिंह, मनोज सिंह, अरूण सिंह रहे।

Translate »