सरकारी कार्यालय में अभी आम जनता को आने की अनुमति नहीं होगी:डीएम

सोनभद्र।जिलाधिकारी एस. राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद सोनभद्र ग्रीन जोन में होने की वजह से 20 अप्रैल, 2020 से शासन द्वारा निर्धारित कुछ गतिविधियां क्रियाशील होंगी, जिसके तहत सभी सरकारी कार्यालय सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए खुलेगी। जिसमें अधिकारी व कर्मचारी आकर काम करेंगें। सरकारी कार्यालय में अभी आम जनता को आने की अनुमति नहीं होगी। 3 मई, 2020 तक आम नागरिकों को कार्यालय में आने की अनुमति नहीं है। प्राइवेट कार्यालय व शिक्षण संस्थाएं बन्द रहेंगी। मा0 न्यायालय जो 20 अप्रैल,2020 से खुलने थे, वो 27 अप्रैल, 2020 तक स्थागित कर दिया गया है। स्वास्थ्य सेवाएं में मात्र इमरजेन्सी सेवा ही चालू रहेगी। किसी प्रकार की धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक कार्यों को करने की अनुमति नहीं होगी। बिना पास के कोई भी दो पहिया, चार पहिया वाहन नहीं चलेगा। आम नागरिकों को घर पर रहकर सोशल डिस्टेन्स का पालन करना होगा। बिना पास के कोई भी वाहन नहीं चलेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा कार्यों को कराने की अनुमति होगी। इसके अलावा हाईवे प्रोजेक्ट्स व बड़े प्रोजेक्टस को चालू करने की इस शर्त के साथ अनुमति दी जायेगी कि वे कि प्रोजेक्ट एरिया में काम करने वालों व अधिकारियों व कर्मचारियों को सोशल डिस्टेन्स के साथ आवासीय व्यवस्था के साथ रहना होगा। किसी को बार-बार आने की अनुमति नहीं दी जायेेेगी। इसी प्रकार से स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छ शौचालय के काम शुरू होंगें। कुछ औद्योगिक इकाईयों को इस शर्त के साथ अनुमति दी जायेगी कि उन्हें पूरी तरीके से सोशल डिस्टेन्स का पालन करना होगा। इसके अलावा जिला प्रशासन के अनुमति के बिना कोई भी गतिविधि चालू करने की अनुमन्यता नहीं है।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिले के नागरिकों से अपील किया है कि जिले के जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभायें। किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक खबर को फैलाये नहीं और नाही सोशल मीडिया पर शेयर न करें। किसी भी संशय की स्थिति में जिला प्रशासन से बात करके क्लीयर कर लें, तब तक जरूरी न हो अपने घरों से बाहर न निकले और लॉकडाउन का पालन करें।

Translate »